L19/Ranchi : राजधानी रांची से एक ऐसा शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो कितने को ठगी का शिकार बनाया है। इसका शिकार बनने वाले लोगों में आईएएस से लेकर थानेदार तक शामिल हैं। रांची के लालपुर थाना की पुलिस ने इस शातिर को गिरफ्तार किया है। इस शातिर ठग ने नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे का पीए बनकर कई अधिकारियों को ठगी का शिकार बनाया है। ठग पुलिस की गिरफ्त में तब आया जब उसने लालपुर थानेदार ममता कुमारी को ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया था। राशि देने से इंकार करने पर आरोपी ठग ने उसे शोकॉज करने तक की धमकी दे डाली। इस मामले में जब पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि आरोपी नगर विकास सचिव का पीए नहीं है।
लालपुर पुलिस ने रविवार को आरोपी को मोरहाबादी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रवि वर्मा है, मूलरूप से लोहरदगा का रहने वाले ठग रवि वर्तमान में मोरहाबादी इलाके में किराए का मकान लेकर रहता है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह आइएएस समेत कई अधिकारियों को नगर विकास सचिव का धौंस दिखाकर उसने लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी आरोपी रवि वर्मा मोरहाबादी स्थित एक किराए के मकान में रहता था। आरोपी रवि ने कई युवक युवतियों को भी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे एंठने का काम किया है। आरोपी ने अपने मकान मालिक की बेटी को भी ठग लिया है। उसने सचिवालय मे नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख रुपए से अधिक रकम लिया है।