L19 DESK : कुड़मी समाज ने अनुसूचित जनजाति, कुरमाली भाषा को मान्यता देने और सरना धर्म कोड को अविलंब चालू करने की मांग को लेकर चल रहे अपने रेल रोको आंदोलन को रविवार को वापस ले लिया हैं। दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह 11:45 बजे आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन से प्रदर्शनकारियों के हटने का सिलसिला शुरू हुआ। शाम को खड़गपुर मंडल के खेमाशुली और आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन से भी प्रदर्शनकारी हट गये।
रेलवे ट्रेनों का परिचालन समय पर करने में जुट गयी हैं। स्थिति को समान्य होने में लगभग 2 दिन लग सकते हैं। रविवार को झारखंड से भी 500 से अधिक वाहनों से कुड्मी कोटशिला पहुंचे थे। बता दे की 5 अप्रैल से प्रदर्शनकारी कुस्तौर और खेमाशुली स्टेशनों पर धरना दे रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कुस्तौर मोड़ के पास सड़क मार्ग को भी बंद कर दिया था। रविवार यानि कल भी प्रदर्शन कारी स्टेशन में धरने में बैठे थे।