L19/RANCHI : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रतन पुलिस पोस्ट के पास रहने वाले मो आफताब की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी। पहले 13 अक्तूबर को युसुफ, सद्दाम व बिट्टू ने उसका अपहरण किया था। मो आफताब की हत्या कर आरोपी ने उसके शव को ट्रॉली बैग में पैक करने के बाद पतरातू घाटी ले गये। वहां उन्होंने शव को बैग सहित जला दिया और वापस आ गये। युसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार मो आफताब ने युसुफ से कुछ पैसे उधार में लिये थे। जब युसुफ ने मो आफताब से पैसे मांगे, तो उसने पैसे नहीं लौटाये। जिसके बाद युसुफ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मो आफताब के घर वालों ने इस बाबत सनहा दर्ज कराया था। पुलिस ने शनिवार को पतरातू घाटी से जले हुए बैग का अवशेष व कुछ हड्डी जांच के लिए फ़ोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेज दिया है। लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि मो आफताब 13 अक्तूबर से लापता था। पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में एक सीसीटीवी फुटेज में मो आफताब को युसुफ की बाइक पर बैठ कर जाते हुए देखा।
युसुफ को पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की। उसने बताया कि कोकर निवासी सद्दाम व बिट्टू के अलावा उसने मो आफताब का अपहरण किया था। इसके बाद उसे सद्दाम के घर में रखा। फिर कुछ दिनों के बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए ट्रॉली बैग में शव को पैक कर एक कार से पतरातू घाटी ले गये। वहां जाकर बैग को शव सहित जला दिया। इस मामले के दो आरोपी मो सद्दाम व बिट्टू को लोअर बाजार पुलिस ने कुछ दिन पहले बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी अभी जेल में हैं।