L19 DESK : सोनी टीवी पर चलने वाली सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति में झारखंड से धनबाद निवासी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने KBC सीजन-16 में 12.5 लाख रुपये जीते हैं. आपको बता दें बीते सोमवार हुए इस शो में कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 12 सवालों के सही जवाब दिए थे. लेकिन 13वें सवाल का सही जवाब उन्हें नहीं आता था ऐसे में उन्होंने खेल से बाहर निकलने का निर्णय लिया.
झरिया के कतरास मोड़ के रहने वाले हैं कौशलैंद्र
वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि कौशलेंद्र झरिया के कतरास मोड़ के रहने वाले हैं. उन्होंने शो के दौरान अमिताभ बच्चन से अपने बारे में बताया कि वह कोयला ढुलाई का काम करते हैं और इसी से उनकी आजीविका चलती है. उनका सपना था कि वह IAS अधिकारी बनें, लेकिन पैसों की कमी के चलते वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. वे फिलहाल धनबाद के जयप्रकाश नगर में अपने एक रिश्तेदार के घर में रह रहे हैं.