L19/Ranchi : रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रख रखाव पर दो सालों में 2.5 करोड़ से अधिक की लागत लग सकती है । झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) ने इसके लिए पहल की है । सोसाइटी के अनुसार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित स्टेडियमों का अगले दो वर्षों तक हर दिन मेंटेनेंस का काम किया जाएग । कुल मिलाकर 730 दिनों तक चयनित सर्विस प्रोवाइडर या एजेंसी को इस कार्य को पूरा करना है । इस काम के लिए 2 करोड़ 54 लाख 57 हजार 705 रुपये खर्च होंगे । इस काम के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है ।
टेंडर की शर्तें
जेएसएसपीएस की ओर से स्टेडियमों के मेंटेनेंस के लिए निकाल दिया गया है । जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 27 मार्च तक है । वेबसाइट http://jharkhandtenders. gov.in के तहत 10 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । ईएमडी के तौर पर इच्छुक एजेंसियों को 3 लाख 18 हजार 300 रुपये जमा करने पड़ेंगे । टेक्निकल बिड 28 मार्च को खोले दिए जाएंगे जबकि प्राइस बिड 28 मार्च को ।
वाटर फाउंटेन के रख रखाव पर भी ध्यान
JSSPS ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कैंप में स्थित वाटर फाउंटेन्स के मेंटेनेंस कार्य के लिए भी टेंडर निकाला गया है । अगले दो सालों में 730 दिन इस पर 7 लाख 39 हजार रुपये खर्च किए जाने का बजट तैयार किया गया । इसके लिए भी 10 मार्च से आवेदन जारी है जिसकी आखिरी तारीख 21 मार्च तक रखी गई है ।
बताते चलें की होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मेंटेन्स प्रबंधन का जिम्मा जेएसएसपीएस के द्वारा किया जाता है । इसके लिए उसकी ओर से टेंडर निकाल कर चयनित एजेंसियों का सहारा लिया जाता है ।