L19 DESK : आखिर लंबे समय बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से पिछले महीने अप्रैल के तीसरे हफ्ते में परीक्षाओं का कैलेंडर (वर्ष 2023) जारी हो गया है । 10 परीक्षा के लिए नोटिस जारी होने से युवाओं में कैरियर को लेकर एक उम्मीद आई । इनमें से कम से कम 6 परीक्षाओं के बारे में कहा गया कि मई के पहले सप्ताह से लेकर आखिरी सप्ताह में इसके लिए विज्ञापन नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। मई का दूसरा सप्ताह शुरू है।
जेएसएससी से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहले सप्ताह में कम से कम दो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विज्ञापन आ जाना था, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया । चयन आयोग (JSSC) के अनुसार झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए मई के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होना था। सितंबर 2023 के पहले सप्ताह में इसके लिए परीक्षा लेने व नवंबर के दूसर सप्ताह में रिजल्ट आने की बात कही गई थी। इसी तरह से मई के पहले सप्ताह में झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन प्रकाशित होना था।
इसका भी सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तरह सितंबर के अंतिम सप्ताह में एग्जाम और नवंबर के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की बात कही गई थी। मई के दूसरे सप्ताह में उत्पाद सिपाही के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। जुलाई से सितंबर के बीच फिजिकल टेस्ट और नवंबर में लिखित परीक्षा होगी। रिजल्ट दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होगा ।
झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मई के दूसरे सप्ताह में विज्ञापन जारी होने, अगस्त के पहले सप्ताह में परीक्षा और अकटूबर के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी होने का दावा है। इसके अलावा मई महीने के तीसरे सप्ताह में महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी होगा। अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में परीक्षा होगी और अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित किया जाएगा ।
झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी (आईटीआई इंस्ट्रक्टर) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए मई के अंतिम सप्ताह में विज्ञापन और अग्सत के अंतिम सप्ताह में परीक्षा लिए जाने की घोषणा JSSC ने कर रखी है। अक्टूबर में रिजल्ट भी देने की बात कही है।
इन परीक्षाओं के अलावा जून के पहले सप्ताह में इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी होने, अक्टूबर के पहले सप्ताह में परीक्षा और दिसंबर के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट दे दिए जाने की घोषणा की गयी है। मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जून के दूसरे सप्ताह में विज्ञापन, अक्टूबर के पहले सप्ताह में परीक्षा और दिसंबर के पहले सप्ताह में परिणाम जारी करने की सूचना JSSC ने दी है।