L19 DESK : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) अपनी जिला इकाईयों के विवाद को लेकर अब हरकत में आया है। पिछले कुछ माह से दुमका, बोकारो और गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ में चल रहे आंतरिक विवाद और प्रशासनिक अकर्मण्यता की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जेएससीए नेसभी जिलों के अलावा पहले से विवाद में चल रहे गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखकर संबंधित जिले के बाई लॉज और बैंक खातों की मांग की है। जानकारी के अनुसार सभी चार जिलों में प्रशासनिक अकर्मण्यता के कारण समय-समय पर जेएससीए को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। बोकारो में जेएससीए की ओर से गठित तदर्थ कमिटी कार्यरत है जबकि गिरिडीह में उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
गढ़वा में पहले से ही मामला फंसा हुआ है जबकि दुमका में दो-दो कमिटियां गठित हो गई हैं। इसकी वजह से पदाधिकारी एक दूसरे पर ही कार्रवाई करने में मशगुल हो गये हैं। जिलों के बाई लॉज की गहनता से जांच के बाद सभी जिलों के बाईलॉज में एकरूपता लाने पर अब जेएससीए मंथन करेगा। इसके बाद अगस्त के आखिरी सप्ताह में प्रस्तावित जेएससीए की वार्षिक आमसभा से पहले सभी जिला संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी जिससे की विवाद का सकरात्मक निपटारा हो सके। पता हो कि पिछले तीन माह के दौरान बोकारो और गिरिडीह में वित्तीय अनियमितता और खिलाड़ियों से पैसा लेकर टीम में स्थान दिलाने का मामला लगातार सुर्खियों में रहा है।