L19 Desk : अगर ईश्वर आपके साथ हो तो कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता है.यह बात जमशेदपुर के जोगिंदर सिंह पर बिल्कुल सटीक बैठती है.दरअसल मानगो के रहने वाले जोगिंदर सिंह महाकुंभ के मेले में 29 जनवरी के दिन शाही स्नान के लिए गये हुए थे.लेकिन अचानक मची भगदड़ में अपने साथियों से बिछड़ गए.परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी जब जोगिंदर सिंह नहीं मिले तो, उनके बेटे ने पर्चे छपवाए और उनकी तलाश में रात दिन एक कर दिया. आखिरकार 6 दिन की लम्बी तलाश के बाद 3 फरवरी को जोगिंदर सिंह प्रयागराज स्टेशन के पास सुरक्षित मिल गए.वहीँ अब जोगिंदर सिंह अपने परिवार के साथ बीते कल 5 फरवरी बुधवार को जमशेदपुर लौट आए हैं.