L19 Desk : झारखंड मुक्ति मोर्चा आज 2 फरवरी को दुमका में अपना 46वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कर रहा है।
समारोह के दौरान झामुमो के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी दिखायी देगी। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, दुमका सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन समत पार्टी के कई मंत्री सांसद, विधायक और नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। आज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, और पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं और आगामी रणनीतियों से अवगत करायेंगे।
गिरफ्तारी के कारण पिछले साल हेमंत सोरेन नहीं हो पाये थे शामिल
पिछले साल 2 फरवरी 2024 को अपनी गिरफ्तारी के कारण हेमंत सोरेन दुमका में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस
के मौके पर उपस्थित नहीं हो पाये थे। उस दौरान नये नवेले मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे।
इस बार झामुमो के ये नेता रहेंगे अनुपस्थित
हालांकि, इस बार क्योंकि चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हो चुके हैं, इसलिये उनकी उपस्थिति गौन रहेगी। चंपई
सोरेन के साथ साथ जेएमएम के बड़े नेता रह चुके लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन भी कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगी।
2 फरवरी को दुमका में धूमधाम से मनेगा JMM का 46वां स्थापना दिवस, ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद
Leave a comment
Leave a comment