L19 DESK : झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46वां स्थापना दिवस पहली बार दुबई में भी धूमधाम से मनाया गया. बीते कल 2 फरवरी को दुबई में झामुमो के स्थापना दिवस का आयोजन Friends of JMM” ने किया. विदेश में आयोजित हुए पार्टी के कार्यक्रम में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी शरीक हुए. इस संबंध में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि हेमंत सोरेन जी और झामुमो का जलवा झारखंड की सीमाओं से आगे निकलकर अब देश की सीमाओं से आगे यूएई पहुंच चुका है. आज शाम दुबई में भारत के बाहर पहली बार झामुमो का स्थापना दिवस आयोजित हुआ.
झामुमो के 46वें स्थापना दिवस पर “Friends Of JMM” द्वारा दुबई में आयोजित कार्यक्रम में यूएई में रह रहे दर्जनों झारखंडी उद्यमियों एवं विभिन्न कंपनियों में कार्यरत जेएमएम समर्थकों ने दुबई में जश्न मनाया और हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व को अपना नैतिक समर्थन दिया तथा राज्य के आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास में अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया. मुझे खुशी है इस पल का मैं गवाह बना. इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.