BERMO : नावाडीह प्रखंड के उपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में बढ़त अपराध पर रोकथाम, अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा थाना वाहन के निजी चालक द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्ता एवं लोगों को धौंस दिखाकर वसूली करने पर रोक की मांग को लेकर थाना मेन गेट के समीप मैदान में रविवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव खगेंद्र महतो एवं नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण महतो कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : BJP में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल, नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
धरना प्रदर्शन के चार घंटे बाद थाना प्रभारी नीतिश कुमार आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे और उनसे आंदोलन को समाप्त करने की बात कही. थाना प्रभारी ने आंदोलनकारी नेताओं से उनकी मांगों को लेकर जानकारी ली. आंदोलनकारियों ने लिखित में एक मांग पत्र थाना प्रभारी को सौंपा.

(धरना-प्रदर्शन करते आंदोलनकारी तथा थाना प्रभारी को मांग पत्र देते)
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मनरेगा का महाघोटाला! अरबों की लूट, Loktantra19 के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत
उनकी प्रमुख मांगों में थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटना पर त्वरित कार्रवाई किया जाय, चरित्र प्रमाध पत्र और पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर की जा रही पैसे की मांग को बंद किया जाए, जमीन विवाद के मामले में धारा 144 लगने के बाद भी थाना के निर्देश पर काम करवाने की कार्रवाई को बंद किया जाय,थाना के अनि घनश्याम द्वारा ग्रामीणों को डरा-धमकाकर पैसे की वसूली पर रोक लगाई जाए.
इसे भी पढ़ें : बयान से बवाल तक : ज्योत्सना करकेटा के शब्दों पर हंगामा, लेकिन सवाल अब भी गहरे हैं
साथ ही थाना में केस करने के नाम पर मांगी जानेवाली पैसे पर भी रोक लगाया जाए,थाना वाहन के निजी चालक आदित्य कुमार पांडेय को तत्काल हटाया जाए, शामिल था. थाना प्रभारी ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : मिस महाराष्ट्र प्रतियोगिता में गढ़वा DDC की बेटी श्रुति मिश्रा बनीं फर्स्ट रनर-अप
दूसरी ओर आंदोलनकारी नेताओं का कहना था कि थाना प्रभारी निजी चालक को दस दिनों के अंदर हटाने का काम नहीं करते हैं तो दस दिनों के बाद पुनः थाना गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा. मांग पत्र पर हस्ताक्षर करनेवालों में देव नारायण महतो, मनोज कुमार, जानकी महतो, लाल मोहन तुरी, जलेश्वर महतो, मधुकर आनंद, लल्लू मुर्मू, खगेंद्र महतो, सचिन कुमार महतो, अमित महतो, विनय कुमार महतो, परमेश्वर तुरी, बिट्टू साहू सहित दर्जनों लोग थे.
