Godda : जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम (JLKM) से विधानसभा चुनाव लड़ चुके और पूर्व में भाजपा के कद्दावर नेता रह चुके सूर्या हांसदा की सोमवार देर रात गोड्डा के ललमटिया जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रविवार को देवघर से उसकी गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ के दौरान सूर्या ने जंगल में हथियार छुपाने की बात कबूल की थी।
पुलिस टीम जब हथियार बरामद करने के लिए ललमटिया जंगल पहुंची, तो सूर्या ने कथित तौर पर पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में वह मारा गया।
भाजपा छोड़ JLKM से लड़ा चुनाव
ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता गांव निवासी सूर्या हांसदा भाजपा में एक प्रभावशाली चेहरा थे। पिछले विधानसभा चुनाव में जब भाजपा ने बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम को टिकट दिया, तो उन्होंने पार्टी छोड़कर जेएलकेएम से टिकट लिया, लेकिन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
पत्नी ने जताई थी अनहोनी की आशंका
गिरफ्तारी के कुछ घंटे पहले ही सूर्या की पत्नी सुशीला हांसदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसके गिरफ्तार होने की जानकारी दी थी और किसी अनहोनी की आशंका जताई थी।
दर्जनों आपराधिक मामले
सूर्या हांसदा के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे। हाल ही में ईसीएल की राजमहल परियोजना के पहाड़पुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी में उसकी संलिप्तता सामने आई थी। इसके अलावा साहिबगंज के क्रशर मिल में ट्रक और ट्रक जलाने की घटना में भी उसका नाम आया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से छापेमारी कर रही थी।