Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को झारखंड विधानसभा में झारखंड की अंडर–14 बालक फुटबॉल टीम ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टीम के सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ को राष्ट्रीय चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य का नाम रोशन करें। सीएम ने यह भी कहा कि राज्य के युवाओं की प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण ही झारखंड को खेल जगत में नई पहचान दिला रहा है।
मध्य प्रदेश में जीता राष्ट्रीय खिताब
बताया गया कि झारखंड की अंडर-14 फुटबॉल टीम ने 1 से 6 दिसंबर 2025 तक मध्य प्रदेश के उमरिया में आयोजित 69वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में झारखंड ने रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में पंजाब को 6–5 से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह पूरी प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) के बैनर तले आयोजित की गई थी।

खिलाड़ियों ने जताया सरकार का आभार
मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान खिलाड़ियों ने बताया कि राज्य सरकार की खेल नीतियों, प्रोत्साहन योजनाओं और सुविधाओं से उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिल रही है। खिलाड़ियों ने कहा कि सरकारी सहयोग के कारण ही वे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में सफल हो सके।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि झारखंड के खिलाड़ी आगे भी इसी तरह मेहनत करते हुए खेल जगत में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे और राज्य का गौरव बढ़ाते रहेंगे।
