L19/DESK : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए सुरंग हादसे को पांच दिन गुजर गए हैं। अब तक वहां फंसे मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। हादसे में 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है। इस सुरंग के अंदर 7 राज्यों के 40 मजदूर फंसे हुए हैं, जिसमें झारखंड के 15 मजदूर हैं ।
सुरंग में झारखंड का 22 वर्षीय महादेव नाम का मजदूर भी फंसा हुआ है । वह सुरंग के अंदर से अपने मामा से बातचीत कर रहा है। उसने वाकी टॉकी के जरिए बात कर बाहर निकालने की अपील की। साथ हीं घरवालों को कहा चिंता ना करें। वहां फंसे होने की जानकारी ना मिलती अगर उसकी आवाज उस सुरंग से बाहर सुनने को ना मिलती।
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव कार्य के लिए नार्वे और थाईलैंड के विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है। मजदूरों को सुरंग में फंसे हुए 5 दिन हो गए हैं। बचाव कार्य में जुटी टीम लगातार लगी हुई है। मलबे के बीच 11 मिमी का पाइप डाल कर चेक किया गया है। इसके बाद अब 900 एमएम का पाइप डाल कर उसमे पटरी लगाई जाएगी। इन्हीं पटरियों के माध्यम से उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी।