RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिला. रांची में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कांके क्षेत्र में पारा गिरकर 3.9 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं पलामू और लोहरदगा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जिससे शाम और रात के समय लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. हालांकि, मौसम को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में अपराधियों ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल के तीन बसों में लगाई आग
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक हिमालयी क्षेत्रों में फिलहाल बर्फबारी रुक गई है. इसके चलते उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं की तीव्रता में कमी आई है, जिसका सीधा असर झारखंड के तापमान पर पड़ रहा है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के चार जिलों को छोड़कर शेष 20 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. हालांकि विभाग ने लोगों को सुबह और देर रात सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि ठंड का असर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.
