L19 DESK : झारखंड दिव्यांग पुरुष क्रिकेट टीम जो डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी T20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 उदयपुर में लेने उदयपुर रवाना ट्रेन से हुई। इस मौके पर इस मौके पर तीन झारखंड का फैसिलिटेशन कार्यक्रम हैप्पी फीट स्कूल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष जग्गू , सचिव आफताब आलम, वारिस कुरैशी, एम एम सिद्दीकी, जाहिद अंसारी, तबरेज अंसारी, रोहित राय ,सुनील कुमार, जावेद आलम,मनोज उरांव अफरोज अंसारी विकास मुंडा समेत हैप्पी फीट के शिक्षक मौजूद थे।
इस मौके पर बोलते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी झारखंड का नाम रोशन करेंगे उदयपुर में यह मुझे उम्मीद है आपकी प्रतिभा का विकास ज्यादा से ज्यादा हो सके यही मेरा आशीर्वाद है । उदयपुर में झारखंड का नाम रोशन हो हमारी शुभकामनाएं हैं।प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होगी जिसमें पूरे भारत से कुल 24 राज्य भाग ले रहे हैं।
झारखंड के टीम में चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैप्टन मनीष कुमार, बब्बन सिंह, सुनील कुमार और संदीप साहू शामिल है । मनीष कुमार के नेतृत्व में झारखंड टीम की 16 सदस्य टीम टीम झारखंड स्वर्णजयंती से दिल्ली और फिर दिल्ली से उदयपुर जाएगी। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 24 राज्य की टीम भाग ले रही है यह प्रतियोगिता इसलिए खास है कि इस प्रतियोगिता का ब्रांड एंबेसडर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह है।
इस कंपनी को राजस्थान रॉयल भी जो आईपीएल की एक टीम है वह भी सपोर्ट कर रही है झारखंड टीम बहुत ही मजबूत स्थिति है ।अच्छे-अच्छे खिलाड़ी इस बार झारखंड टीम में चयन किए गए हैं। झारखंड दिव्यांग टीम से झारखंड को बहुत उम्मीद है और हम ऐसा उम्मीद करते हैं कि यह टीम प्रतियोगिता जीत कर चैंपियन होगी।
झारखंड की 16 सदस्य टीम में मनीष कुमार (कप्तान), महावीर मोदी (विकेटकीपर ),भोला बऊरी,अमन कुमार ,ऋषिकेश चौधरी, संतोष टुडू ,गोविंद कुमार सिंह (उप कप्तान ),बब्बन कुमार सिंह, मुदस्सर खान ,संदीप कुमार साहू ,मोहम्मद जावेद हुसैन, आबिद अंसारी, मोहरनाथ महतो, मुकेश कुमार पांडे शामिल है। टीम के कोच जावेद आलम को बनाया गया है।यह जानकारी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन आफ झारखंड के सचिव आफताब आलम ने दी उन्होंने झारखंड क्रिकेट टीम को शुभकामना भी दी।