RANCHI : मंगलवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले रांची में थे. झारखंड अपनी पार्टी का विस्तार और मजबूती के लिए आए थे. धुर्वा के पुराना विधानसभा के सामने स्थित शहीद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पार्टी की प्रदेश कमेटी की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें : झामुमो के नेतृत्व में 24 जनवरी से ठप्प किया जाएगा कोयला परिवहन-पंकज मिश्रा
वृद्धाश्रम की जरूरत
इससे पहले उन्होंने मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में राज्य के महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की. केंद्रीय राज्य मंत्री ने राज्य सरकार से हर जिले में ओल्ड एज होम खोलने को लेकर प्रस्ताव मांगा. उन्होंने कहा कि वृद्धों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है ऐसे में उनके सम्मानजनक जीवन के लिए हर जिले में ओल्ड एज होम होना चाहिए.
छात्रों की छात्रवृत्ति
झारखंड में लंबित ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति, जिसमें केंद्र का अंशदान शामिल रहता है, को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व राज्य के संबंधित मंत्री चमरा लिंडा से इस बारे में बात हुई थी, उन्होंने विभाग को निर्देश जारी कर दिया है. 1 सप्ताह के अंदर राशि जारी कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : कोल ब्लॉक के विस्थापित ग्रामीण 7 सालों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित
मुख्यमंत्री को सुझाव
धुर्वा में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री अठावले ने राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन को सलाह देते हुए कहा कि यदि हेमंत सोरेन कांग्रेस का साथ छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के साथ आते हैं तो राज्य का विकास तेजी से होगा. साथ ही राज्य निर्बाध गति से आगे बढ़ेगा.
