l19/DESK : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले झारखंड के परीक्षार्थियों का धर्य अब जवाब दे चुका है, ऐसे में अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं। इसको आज यानी शुक्रवार को सभी जिलों में छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। इसके अलावा कल यानी 17 अगस्त को शनिवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। बता दें कि छात्र लंबे समय से सीजीएल परीक्षा की तिथि निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं,हालांकि हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग ने 21 और 22 सितंबर को परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है, लेकिन परीक्षा उसी तारीख में होगी या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।
बताते चलें कि छात्रों द्वारा इस तारीख का विरोध करने के पीछे कहा जा रहा है कि आयोग द्वारा तय तारीख में पहले से ही उत्पाद सिपाही, झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर समेत कई परीक्षाओं की तिथि निर्धारित है। ऐसे में आयोग कैसे उस परीक्षा को आयोजित कर पाएगा? वहीं छात्रों का कहना है कि सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले कई अभ्यर्थी उत्पाद सिपाही, जेपीएससी समेत कई परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, ऐसे में वह छात्र कैसे परीक्षा में बैठ पाएगा।