L19/DESK : देश की तीसरी और झारखंड की एकमात्र रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह राज्य की एकमात्र यूनिवर्सिटी है जो पूरी तरह रक्षा से जुड़े कोर्सेज करती है। रांची के मेयर्स रोड स्थित इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन 25 जून तक जमा किए जा सकते हैं।
राज्य के दूसरे स्टेट यूनिवर्सिटी के मुकाबले रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी कई महीने में अलग है। यहां के सिलेक्टेड कोर्स में पढ़ रहे बच्चों को झारखंड पुलिस बल की नियुक्ति प्रक्रिया में वेटेज दिया जाता है। वहीं यह ऐसा विश्वविद्यालय है जो वैसे स्टूडेंट जिन्होंने कोविड के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया है उसके किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने पर एक साल की ट्यूशन फीस छोड़ दी जाती है। इसके अतिरिक्त यहां से पीएचडी भी की जा सकती है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।
झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक के कोर्स कराए जाते हैं। बैचलर कोर्सेज की बात करें तो यहां से बीएससी ऑनर्स इन फॉरेंसिक साइंस, बीएससी ऑनर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्योरिटी, बीबीए इन सिक्योरिटी मैनेजमेंट जैसे कोर्स हैं। वहीं मास्टर लेवल पर एमए/एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी, एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस है। पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा के दो कोर्सेज हैं। पहला कोर्स पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट और दूसरा कोर्स पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एंड फायर सेफ्टी मैनेजमेंट है। इसके अतिरिक्त एक डिप्लोमा कोर्स है जो पुलिस साइंस विषय में कराया जाता है।
रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में एडमिशन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होता है। यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होता है। इसके अलावा सीयूइटी की ओर से ली गई परीक्षा में आए मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा। एडमिशन फॉर्म फीस 400 रुपये है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए है। वहीं एडमिशन फीस 6200 रुपये है।