RANCHI : यह सर्वविदित है कि प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) का मुख्य कार्य आर्थिक अपराधों की जांच कर अपराधी पर मुक़दमा चलाना है. हाल के दिनों में पूरे देश में ईडी की अति सक्रियता चर्चा का विषय रही है. लेकिन लगता है अब झारखंड में ईडी पर ही शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है. गुरुवार की सुबह रांची में गहमागहमी का माहौल रहा. ईडी कार्यालय में हुई मारपीट के एक मामले को लेकर रांची पुलिस ने ईडी ऑफिस में दबिश दी. रांची पुलिस के साथ सीआईएसएफ की टुकड़ी ने पूरे ईडी कार्यालय की घेराबंदी कर दी.
इसे भी पढ़ें : विश्व आर्थिक मंच में झारखण्ड की भागीदारी : भारत के विकास के लिए टर्निंग प्वाइंट
क्या है मामला
यह पूरा मामला रांची के एयरपोर्ट थाने में दर्ज ईडी के अफसरों से संबंधित है. रांची के अपर चुटिया के रहने वाले संतोष कुमार ने एयरपोर्ट थाने में मारपीट की एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने ईडी के 2 अफसरों पर 12 जनवरी को ईडी ऑफिस में मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले में एयरपोर्ट थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
इसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद रांची पुलिस पूरी सक्रियता से मामले की जांच कर रही है. इस सिलसिले में एयरपोर्ट थाना ने ईडी कार्यालय पहुंच कर जांच शुरू की. सदर डीएसपी, कई इंस्पेक्टर व एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाला. ईडी ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, ईडी के संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की गई.

मामला दिलचस्प है, ईडी जो किसी आर्थिक अपराधों पर दूसरों के यहां दबिश देती थी आज उसके यहां ही झारखंड पुलिस ने मारपीट के एक मामले में दबिश दे दी.
