L19 DESK : राज्य में संगठित अपराध रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अपराधियों के खिलाफ कारवाई कर रही है। पिछले एक पखवारे में कई बड़े अपराधियों पर एक्शन लिए गए हैं। इस दौरान कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. जिस तरह से प्रशासन लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रहा है। कुल मिला कर कहा जाये, तो सीआइडी, एटीएस और झारखंड पुलिस संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त हो गयी है। इन दिनों पुलिस अधिकारियों की लगातार बैठक हो रही है। झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह रविवार को हजारीबाग में उत्तरी छोटानागपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए डीजीपी अजय सिंह ने कहा कि राज्य में सक्रिय संगठित गिरोह को चिह्नित कर लिया गया है।
इनपर लगाम लगाने के लिए विशेष टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है। इसके अलावा डीजीपी ने कहा कि सभी जिलों में आपराधिक गिरोहों की सूची तैयार कर फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने एवं जेल में बंद अपराधियों पर निगरानी रखने को कहा गया है। पिछले महीने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए सख्ती दिखाई थी। उन्होनें सख्त लहजे में पूछा था कि जब क्राइम कंट्रोल के लिए खुली छूट दे रखी है तो इसपर लगाम क्यों नहीं लग रहा है । इस को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस महकमे के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। इसमें डीजीपी सहित सभी जिलों के उपायुक्त और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए थे।