Vijay Thakur
GODDA : गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत अमडीहा गांव से एक मार्मिक मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह कर फरार हुई महिला के पति की अचानक मौत के बाद उनकी 10 वर्षीय बेटी पूरी तरह अनाथ हो गई है. मां द्वारा बेटी और पति को छोड़ देने के बाद परिवार पहले से ही टूट चुका था, वहीं पिता की मृत्यु ने बच्ची को जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी से रूबरू करा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमडीहा गांव निवासी व्यक्ति की पत्नी कुछ समय पूर्व दूसरे युवक के साथ प्रेम विवाह कर फरार हो गई थी.
इसे भी पढ़ें : महागठबंधन की सरकार में कांग्रस ने मनरेगा का कर दिया बंटाधार, अब नाम बदलने का कर रही विरोध
महिला न तो अपने पति के पास लौटी और न ही अपनी नाबालिग बेटी की कोई सुध ली. इसी बीच पति की अचानक मौत हो गई. पति की मृत्यु के बाद भी महिला न तो गांव लौटी और न ही बेटी को देखने पहुंची. पिता की मौत के बाद 10 वर्षीय बच्ची सुगंधि एक ही झटके में माता-पिता दोनों के साये से वंचित हो गई. परिजनों के अभाव में मृतक का अंतिम संस्कार गांव के लोगों ने आपसी सहयोग से किया। किसी ने कंधा दिया, किसी ने लकड़ी की व्यवस्था की, तो किसी ने अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी संभाली ग्रामवासी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए बच्ची की अस्थायी देखरेख की जिम्मेदारी भी उठाई है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मनरेगा का महाघोटाला! अरबों की लूट, Loktantra19 के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत
हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल सुगंधि के भविष्य को लेकर है – उसकी पढ़ाई, पालन-पोषण और सुरक्षित भविष्य की जिम्मेदारी कौन निभाएगा. ग्रामीणों ने प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से मांग की है कि बच्ची को सरकारी योजनाओं, शिक्षा और संरक्षण से जोड़ा जाए, ताकि उसका भविष्य सुरक्षित हो सके.
