L19 DESK : झारखंड हाईकोर्ट में ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम और पथ निर्माण विभाग के निलंबित अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के खिलाफ सुनवाई हुई। CBI जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिकाकर्ता को रिजवाइंडर दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब अदालत इस जनहित याचिका पर 26 जुलाई को सुनवाई करेगा। मामले में मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र की खंडपीठ में ईडी और एसीबी ने अब तक इन लोगों पर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी स्टेटस रिपोर्ट के माध्यम से कोर्ट को दी है।