एडवोकेट और लिपिकों के बीच 22 जून से चल रहा था गतिरोध
L19/DESK : झारखंड हाईकोर्ट में लिपिक संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। 22 जून को हाईकोर्ट एडवोकेट्स और लिपिक संघ के बीज कमरे के आवंटन को लेकर गतिरोध हो गया था। यह गतिरोध समाप्त हो गया है। सोमवार से हाईकोर्ट के सभी लिपिक ऊर्फ मुंशी अपने काम पर वापस लौट गये हैं। लिपिकों के काम पर लौटने से अब हाईकोर्ट में कार्य पहले की तरह ही सुचारु रूप से चलने लगा।
हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है कि लिपिकों की मांगों को लेकर एसोसिएशन ने बैठक की और लिपिक संघ के प्रस्तावों पर सभी सदस्य सहमत है। इसलिए अधिवक्ता संघ और लिपिक संघ सम्मानपूर्व और दोस्ताना माहौल में सोमवार से काम करें। उधर लिपिक संघ ने पत्र जारी कर कहा है कि हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के मार्गदर्श के बाद हाईकोर्ट के लिपिक सोमवार से काम शुरू करेंगे । बता दें कि नये भवन में लिपिकों को आवंटित कमरे का ताला तोड़ने और सामान बाहर फेंके जाने से अधिवक्ता लिपिक संघ के सभी सदस्य नाराज थे और उन्होंने वकीलों के किसी भी कार्य में सहयोग से इंकार कर दिया था।