गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना को मिली कैबिनेट से मंजूरी
L19/DESK : झारखंड सरकार अब उच्चतर शिक्षा हासिल करने के लिए राज्य के स्टूडेंट्स को क्रेडिट कार्ड के जरिये 15 लाख रुपये तक का कर्ज उपलब्ध करायेगी। राज्य में छात्रों की शिक्षा में मदद के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य प्रशिक्षण योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इन योजनाओं पर तकनीकी शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दे दी गई है। राज्य मंत्रिमंडल से गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी भी दे दी गयी है। राज्य के बजट सत्र में इन तीनों महत्वाकांक्षी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की गयी थी।
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए सरकार ने बजट में 26.13 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस योजना के तहत झारखंड से 10वीं और 12वीं पास छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल और लॉ (कानून) की पढ़ाई के लिए बिना गारंटी 15 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जायेगा। छात्रों को चार प्रतिशत ब्याज पर बैंकों से 15 साल के लिए यह लोन मिलेगा। इनमें 30 प्रतिशत राशि हॉस्टल और मेस के लिए और 70 प्रतिशत शैक्षणिक शुल्क के रूप में भुगतान किया जाएगा।
सरकार की तरफ से एक और महत्वपूर्ण योजना एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत यूपीएससी, जेपीएससी, जेएससीसी, एसएससी, रेलवे और बैंक जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था की जा रही है। सरकार द्वारा तय कोचिंग संस्थान में यह व्यवस्था रहेगी, इसके अलावा छात्रों को एक साल तक रहने-खाने के लिए हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं तीसरी महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना से 10वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश की तैयारी के लिए मदद करेगी। इसमें कोचिंग के एक सत्र का शैक्षणिक शुल्क के साथ रहने-खाने के लिए हर माह 2500 रुपये लाभुक छात्रों को मिलेंगे। पहले चरण में 8000 छात्रों को यह मदद मिलेगी। वहीं, इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट, मास कम्युनिकेशन, सीए और आईसीडब्ल्यूए में प्रवेश की तैयारी करने वालों को यह सहायता करेगी।