RANCHI : झारखंड में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कड़ाके की ठंड से हर रोज किसी न किसी की मौत की खबर सामने आ रही है. बुधवार को ठंड की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. ठंड का असर इतना ज्यादा है कि मैक्लुस्कीगंज में तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच चुका है. कई इलाकों में ओस जमकर गिर रही है और खेतों व घरों की छतों पर बर्फ जैसी परत नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें : अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन, वेदांता परिवार शोक में डूबा
बुधवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान खूंटी में 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रांची में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री और कांके में 2.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शीतलहर के साथ घने कोहरे का भी असर देखा गया. डालटनगंज में विजिबिलिटी मात्र 300 मीटर और देवघर में 600 मीटर रही, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई. चाईबासा में 24 घंटे के भीतर न्यूनतम तापमान में 6.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, वहीं डालटनगंज और देवघर में भी तापमान तेजी से गिरा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और आज भी तापमान में और गिरावट के आसार बने हुए हैं.
