L19/Deoghar : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीएसई बोर्ड की प्लस टू परीक्षा में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के स्टेट टॉपर अर्थव सिंह को तीन लाख व स्टेट सेकेंड टॉपर आयुष राज को दो लाख रुपये का चेक, लैपटॉप व मोबाइल देकर सम्मानित किया. आरके मिशन के 12वीं के छात्र वेद राज, जिन्होंने संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चाईबासा से आइसीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया था, उसे मुख्यमंत्री ने तीन लाख रुपये का चेक, लैपटॉप व मोबाइल देकर पुरस्कृत किया।
इन्हें भी किया गया सम्मानित
12वीं की परीक्षा में सेकेंड स्टेट टॉपर रही संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की छात्रा खुशी मुंदड़ा को दो लाख रुपये का चेक, लैपटॉप व मोबाइल, जैक बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट थर्ड टॉपर सनरेज उच्च विद्यालय पालोजोरी के विशाल कुमार शर्मा को एक लाख रुपये का चेक, लैपटॉप व मोबाइल तथा झारखंड ओलंपियाड में स्टेट सकेंड टॉपर प्लस टू उच्च विद्यालय सारवां के कक्षा नौंवी के सुधांशु वर्मा को लेपटॉप व मोबाइल देकर सम्मानित किया गया।