L19 Desk : झारखंड विधानसभा में जारी बजट सत्र के बीच कल यानि कि 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। इस बार के बजट में 7 से 10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है। साल 2024-25 में झारखंड का बजट आकार 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपये का था। वहीं, आगामी बजट में सीएम हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी स्कीम मंईयां सम्मान योजना पर खास फोकस होगा।
इस वजह से बजट की बड़ी राशि योजना का संचालन करने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग पर खर्च की जानेवाली है। वहीं,वित्त मंत्री के अनुसार, इस बार के बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सामाजिक क्षेत्रों के उत्थान पर सरकार का पूरा फोकस होगा। ऐसे में ग्रामीण विकास विभाग का बजट बढ़ने की संभावना है।
बिना नेता प्रतिपक्ष के ही पेश होगा बजट
विधानसभा चुनाव संपन्न हुए तीन महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन अब भी राज्य की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष के नाम पर सस्पेंस जारी रखा है। कल 3 मार्च 2025 को राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा बजट पेश किया जाएगा, लेकिन विडंबना की बात ये है कि इस बार बिना नेता प्रतिपक्ष के बजट पेश किया जाएगा। कई बैठकें होने के बावजूद भी नेता प्रतिपक्ष को चुना ही नहीं गया है। भाजपा की केंद्रीय कमेटी भी प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष को चुनने में देरी कर रही है। विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद झारखंड में कई केंद्रीय नेता आ चुके हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष का चयन अब तक नहीं हो पाया है।