L19 DESK : JAC की परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षकों की कॉपी जांचने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है, लेकिन कॉपी जांच के दौरान शिक्षकों को अंक देने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
परेशानी की वजह है परीक्षार्थियों का कॉपियों की जांच में लगे शिक्षकों को कई ऐसी कॉपियां मिली है जिनमें छात्रों ने हू-बहु प्रश्न को उतार दिया है, तो किसी ने प्रश्नपत्र के सभी निर्देशों को क्रमवर उतार दिया है।
उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर रहे शिक्षकों की हंसी रुक नहीं पा रह है
ऐसे में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर रहे शिक्षकों की हंसी रुक नहीं रही है। शिक्षकों ने कहां कई ऐसी उत्तर पुस्तिका भी मिले हैं, जिसमें छात्रों ने उत्तर को बड़ा करने के लिए हनुमान चलीसा लिख डाले है। कुछ ने फिल्मी गानों के बोल भी लिखे हुए है। एक परीक्षार्थी ने तो पूरे अंक देने के लिए शिक्षक से अनुरोध तक किया है। उन्होंने लिखा है ‘सर, मैंने मेहनत से परीक्षा की तैयारी की है। अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे पूरे अंक देने का कृपया करे क्योंकि मुझे रांची के सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन लेना है।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में एक सप्ताह तक अतिरिक्त समय लग सकता है
इधर, धनबाद जिले कई शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में शामिल नहीं हो पा रहा है। इस मामले में जब जानकारी ली गयी तो पता चला कि बीबीएमकेयू में अभी स्नातक सेमेस्ट, एक, तीन और पांच के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। इसलिए कॉलेजों के शिक्षक इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
कॉलेजों के शिक्षकों के नहीं आने से इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में एक सप्ताह तक अतिरिक्त समय लग जाने की संभावना है। वहीं शहर में पांच मूल्यांकन केंद्रों में कुछ पर मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। अगले दो से तीन दिनों में इन केंद्रो पर इन मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।