L19 DESK : 60 40 नाय चलतो के नारे के साथ शुरू हुआ झारखंड बंद। टाटा रांची हाइवे पर छात्रों ने टायर जला कर दुकाने बंद करवाना शुरू किया। हाइवे पर छात्रों द्वारा टायर जलाने के बाद पुलिस प्रशासन पहुंची और सड़क पर से टायर को हटाया। इस दौरान नामकुम थाना प्रभारी ने कहा कि यहां कोई सड़क जाम नहीं है। टायर जलाकर जो लोग भाग गए हैं। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
हजारीबाग के बड़कागांव चौक में झारखंड बंदी शुरू। वक्ताओं का कहना है कि झारखंड में 1932 खतियान लागू नहीं होने से बाहरी लोगों को नौकरी मिल रही है।
साहिबगंज में भी देखने को मिला बंद का असर
झारखंड बंद का असर बोकारो के चास में भी देखा गया. दरअसल, चास के तलगड़िया मोड़ जाम कर दिया गया है।
फिरायालाल चौक में नही दिख रहा बंदी का असर
बेरमो अनुमंडल के फुसरो क्षेत्र में असरदार रहा। पहले दिन के बंदी को लेकर यूनियन के स्थानीय नेताओं व युवाओं ने सुबह से ही सडकों पर निकलकर दुकानों को बंद करवाया। जिसके बाद फुसरो स्थित शहीद निर्मल महतो के समीप सडक जाम कर दिया गया। सडक जाम से फुसरो-डुमरी और फुसरो-जैनामोड़ सडक सर भारी वाहनों की कतार लग गयी। बंद के दौरान फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस आदि क्षेत्रों की दुकानें पूरी तरह से बंद है और सडकों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बंदी से कोयला और छाई के ट्रांसपोर्टिंग पर भी असर पड़ा है। बंद समर्थन खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने की मांग कर रहे है।