L19/ DESK : संसद में सुरक्षा में हुई चूक के घटना के बाद से झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है। शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर की सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने अधिकारियों के साथ सत्र की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की और सुरक्षा इंतजाम को लेकर चर्चा किया।
विधायकों को दिय गए निर्देश
विधायकों को निर्देश दिया गया है कि, वे उसी दर्शक का पास जारी करें, जिनके व्यक्तित्व के बारे वे पूरी तरह आश्वस्त हों साथ इसे लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतें। विधानसभा परिसर में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पहले से पाबंदी है। वही दूसरी ओर अब दर्शकगणों का दीर्घा में भी प्रवेश करना भी मुश्किल होगा। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने भी पूरे परिसर का जायजा लिया है तथा विधानसभा में तैनात किए गए पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भी यह निर्देश दिया गया है कि, वे पूरी चौकसी बरते। पूर्व में विधानसभा भवन के दूसरे और तीसरे तल्ले में कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा गेट पर गाड़ी के नीचे की जांच के लिए रखे गए खराब उपकरण को ठीक करने को कहा गया था। विधानसभा के एप्रोच रोड की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश जारी किया गया था। स्पीकर ने भवन निर्माण विभाग से इस संबंध में अद्यतन जानकारी देने को कहा है।
पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि की जांच के बाद ही प्रवेश
प्रवेश के दौरान पास के साथ ही संस्थान का पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।