
L19 DESK : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अगले शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर के अनुसार देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए ली जाने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन) 2024, मेडिकल संस्थानों में नामांकन के लिए ली जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी) 2024, देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी व अन्य यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए ली जाने वाली सीयूईटी यूजी व सीयूईटी पीजी और यूजीसी नेट जैसे प्रमुख परीक्षा से संबंधित सूचना दी गयी है।
जेईई मेन 2024 के सेशन-1 की पेन-पेपर आधारित परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी 2024 को होगी। परीक्षा सीबीटी मोड पर एक अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। नीट यूजी की परीक्षा पांच मई 2024 को देश भर के केंद्रों पर पेन और पेपर आधारित होगी। सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच ली जायेगी। सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित होगी, वहीं यूजीसी नेट सेशन वन की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच होगी। परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी एनटीए की ओर से रजिस्ट्रेशन से पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन के माध्यम से दी जाएगी। एग्जाम कैलेंडर एनटीए की वेबसाइट में देखा जा सकता है।
एनटीए की परीक्षा 2024 में
जेईई मेन 2024 सेशन वन – 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024
जेईई मेन 2024 सेशन टू – 1 अप्रैल से 15 अप्रैल
नीट यूजी 2024 – 5 मई
सीयूईटी यूजी 2024 – 15 मई से 31 मई
सीयूईटी पीजी 2024 – 11 मार्च और 28 मार्च
जीसी नेट सेशन वन- 10 जून से 21 जून
