
L19 DESK : झारखंड के सभी नर्सिंग कॉलेजों में अब जेसीइसीइबी के ज़रिए ही दाखिला होगा। इसके लिए जेसीइसीइबी एडमिशन टेस्ट लेगा जिसमें रैंक के आधार पर मेरिट लिस्ट के ज़रिए एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इसके साथ ही संस्थान के 50% सीटों पर झारखंड सरकार का रेज़र्वेशन का नियम लागू होगा। यह बदलाव झारखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले नर्सिंग संस्थान के प्रबंधन, नामांकन, एवं परीक्षा नियमावली 2023 के तहत की गयी है।
बता दें, जेसीइसीइबी की ओर से राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी व पीपीपी मोड में लिखित परीक्षा के ज़रिए ही नर्सिंग कॉलेजों में आवेदन किया जा सकेगा। एडमिशन के लिए सभी श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए रिटेन परीक्षा में पास करने के लिए पासिंग पर्सेंटेज जारी किया गया है। इसके तहत जेनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 40%, पिछड़े वर्ग के लिए 36.5% , एससी एसटी व महिलाओं के लिए 32% , आदिम जनजाति के लिए 30% व इडब्ल्यूएस विद्यार्थियों के लिए 40% निर्धारित किये गये हैं।
इसके अलावा, मैनेजमेंट कोटे के विद्यार्थियों के लिए 50% सीटें आरक्षित की गयी हैं। वहीं, बाकि 50 फीसदी सीट राज्य सरकार की होंगी।
