L19/Ranchi : रांची टाटीसिलवे स्थित ईसीएल फैक्ट्री में सुरक्षा प्रहरी के रुप में कार्यरत तमाड़ निवासी तारकेश्वर महतो का आकस्मिक मृत्यु के बाद स्थाई नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर कल यानि बुधवार को झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिती रांची के केन्द्रीय सक्रिय सदस्य देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में ई0 सी0 पी0 एल0 नाश्ता फैक्ट्री का घेराव किया गया।
मौके पर क्रांतिकारी देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि ईसीएल नाश्ता फैक्ट्री में कार्यरत तारकेश्वर महतो का ड्युटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु का खबर परिजन के माध्यम से मिलते ही जेबीकेएसएस रांची टीम फैक्ट्री का घेराव किया तथा परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे, फैक्ट्री अधिकारी और आंदोलनकारी के बीच लगभग पांच घंटा बहसा बहसी करने के पश्चात् टाटीसिल्वे थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली की उपस्थिति में आंदोलनकारी का मांग आश्रित परिवार के एक सदस्य को तत्काल स्थाई नौकरी तथा सात लाख रुपया मुआवजा का मांग पूरा होने का लिखित समझौता के बाद आंदोलन स्थगित किया गया।
फैक्ट्री एचआर मिथलेश सिंह के माध्यम से पचास हजार रुपए नकद राशि दिया गया तथा आगामी 20दिसंबर 2023 तक बकाया साढ़े छौ लाख रुपया देने का लिखित आश्वासन दिया। जेबीकेएसएस का आन्दोलन का परिणाम है कि फैक्ट्री बीस हजार रुपया मुआवजा देने वाला था जिसे बदलकर सात लाख किया गया। आन्दोलन का नेतृत्व जेबीकेएसएस सक्रिय सदस्य देवेंद्र नाथ महतो, फलींद्र करमाली, खतियानी सुमित, कैप्टन योगेश मुंडा, दमयंती मुंडा, विराट कुमार, लक्की रामू, महेंद्र महतो, सूरज, सुधांशु, महावीर, राजकिशोर, आकाश, प्रवीण, संजीत, मंटू, के आलावा अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।