L19 DESK : जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा ऑफलाइन मोड में 2 घंटे की होगी। अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बज कर 30 मिनट से पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा दिन के 11:30 बजे से शुरू होगी, जो तीन घंटे बाद यानी एक बज कर 30 मिनट पर समाप्त होगी। झारखंड में यह परीक्षा चार भाषाओं हिंदी, अगरोजी, उर्दू और ओड़िया में ली जाएगी।
परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें रिजनिंग में 40 प्रश्न होंगे, जो 50 अंकों का होगा। वहीं अंकगणित में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 25 नंबर मिलेगा। भाषा से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 25 नंबर दिये जायेंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी और प्रत्येक के लिए 1 अंक मिलेगा। कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। कुल 80 प्रश्न तीन सेक्शन में पूछे जायेंगे, जिसके लिए अधिकतम 100 अंक मिलेगे। दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 40 मिनट का समय दिया जाएगा।