L19 DESK : झारखंड की सोशल मीडिया में अपने बयानों से काफी लोकप्रिय रहने वाले विधायक और वर्तमान में मंत्री इरफान अंसारी ने एक ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है. इरफान अंसारी ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा “अब अचानक ऐसा सन्नाटा क्यों छा गया है? कोई बात नहीं, मैं बांग्लादेश जा रहा हूं, उन्हें टूंढकर वापस लाने.”
एक्स पर ट्वीट कर इरफान से साधा निशाना
दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान भाजपा की ओर से बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा जोरो से उठाया जा रहा था. वहीं, बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का आरोप राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर लगाई जा रही थी. वहीं, अब जब राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनी और बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दे उठाने वाले भाजपा के कई नेता चुनाव हार तब झारखंड सरकार में मंत्री, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा और उनके नेताओं पर तंज कसा है.
इरफान अंसारी ने लिखा “अचानक भाषण के दौरान ख्याल आया, कहां गए वे लोग जो 15 दिन पहले झारखंड में तांडव मचा रहे थे, हर तरफ हो-हल्ला कर रहे थे? अब अचानक ऐसा सन्नाटा क्यों छा गया? कोई बात नहीं, मैं बांग्लादेश जा रहा हूं, उन्हें ढूंढकर वापस लाने। 🤪”