L19 DESK : झारखंड में एक चर्चित नाम है सीता मुर्मू। इनके नाम से गालूडीह इन प्राइवेट लिमिटेड रिसोर्ट भी है। इसमें सीता मुर्मू की बेटी राजश्री सोरेन औऱ राकेश चौधरी निदेशक हैं। इसमें जमशेदपुर के सोनारी के रहनेवाले दिलीप दास को 12 अक्तूबर 2018 को निदेशक बनाने के लिए सीता मुर्मू ने एग्रीमेंट किया था। 12 अक्तूबर 2018 के बाद से गालूडीह इन प्राइवेट लिमिटेड में दिलीप दास को निदेशक बना दिया गया। किये गये एग्रीमेंट में यह कहा गया कि गालूडीह इन प्राइवेट लिमिटेड का कुल बकाया समझौते के वक्त 3.24 करोड़ रुपये है।
इसकी भरपाई नवनियुक्त निदेशक दिलीप दास सेकेंड पार्टी की हैसियत से करेंगे। सीता मुर्मू और दिलीप दास कुल मुनाफे का 50-50 प्रतिशत हकदार होंगे। बताते चलें कि निदेशक बनने के लिए दिलीप दास ने 60 लाख से अधिक का भुगतान विभिन्न तिथियों पर किया। फिर इन्हें रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की तरफ से निदेशक बनाने की प्रक्रिया को मान्यता ही नहीं दी गयी। फिलहाल मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रीब्यूनल में चल रहा है। एनसीएलटी ने गालूडीह इन प्राइवेट लिमिटेड के मामले की जांच छह अप्रैल 2021 को की है।
जानकारी के अनुसार गालूडीह इन प्राइवेट लिमिटेड का अथोराइज्ड कैपिटल 10 ख रुपये है और दस इक्विटी यानी एक-एक लाख रुपये इसमें बांटी गयी है। पेड अप कैपिटल 25 अक्तूबर 2018 को एक लाख रुपये था। जबकि 26 अक्तूबर 2018 को पेड अप कैपिटल 2.50 लाख रुपये हो गया, जिसके बाद से विवाद उत्पन्न हो गया।
एनसीएलटी को जमा किये गये दस्तावेज में कहा गया है कि मोरहाबादी के शिबू सोरेन आवास में रहनेवाली सीता मुर्मू और जमशेदपुर के सोनारी दास बस्ती के विनय कुमार मंगलम गालूडीह इन प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशक थे। 2013 के बाद कंपनी का कोई वित्तीय स्टेटमेंट आरओसी में दाखिल नहीं किया गया।
सीता मुर्मू ने अपनी बेटी राजश्री सोरेन को भङी बना दिया निदेशक
गालूडीह इन प्राइवेट लिमिटेड में सीता मुर्मू ने अपनी बेटी राजश्री सोरेन को भी निदेशक बना दिया है। इसको लेकर उन्होंने कंपनी के पांच हजार शेयर अपनी बेटी को आवंटित किये हैं। अपने पास पांच हजार शेयर रखे हैं, जबकि राकेश चौधरी को पांच हजार शेयर दिये गये हैं।
दिलीप दास ने 64 लाख रुपये का भुगतान किया
निदेशक बनने के लिए दिलीप दास ने पहली किस्त के रूप में 10 लाख रुपये दिये। यह राशि 12 अक्तूबर 2018 को राकेश चौधरी नामक व्यक्ति को दी गयी, जो रांची के रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर 14 में रहता है। इसके बाद दिलीप दास को सीता मुर्मू ने निदेशक बनाये जाने का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया। इसके बाद 14 लाख और 39 लाख रुपये का भी भुगतान 31 दिसंबर 2018 और 15 अक्तूबर 2018 को किया गया
दीपक