L19 Desk : डुमरी विधायक जयराम महतो को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। विधायक ने अदालत अग्रिम जमानत याचिका डाली थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। कोर्ट उन्हें जमानत देने पर राज़ी हो गयी है। बोकारो स्टील सिटी थाने में दर्ज मामले पर यह राहत दी गई है।
मामला दरअसल, 1 जून 2024 का है, जब जयराम महतो लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने बोकारो डीसी कार्यालय पहुंचे थे। उसी दौरान रांची पुलिस किसी अन्य मामले में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। मगर जयराम महतो वहां से निकल लिये , ये कहकर कि उन्हें सीआरपीसी 41 A के तहत गिरफ्तारी का कोई नोटिस नहीं मिला है। उनके जाते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी, और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी।