L19 DESK : रांची पुलिस के द्वारा बीते कल यानी 16 दिसंबर को JSSC-CGL में हुए कथित गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था. वहीं, छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
देवेंद्र नाथ महतो की गिरफ्तारी से छात्र और आक्रोशित हैं. वहीं, इस मामले पर अब जेएलकेएम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और डुमरी के विधायक जयराम महतो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से देवेंद्र नाथ महतो को छोड़ने की अपील की है और अगर उन्हें नहीं छोड़ा गया तो जोल भरो आंदोलन शुरू करने की बात कही गई है.
जयराम महतो ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वो रांची एसएसपी और डीजीपी झारखंड से अनुरोध करते हैं कि जिन पदाधिकारियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है उन पर कड़ा एक्शन लिया जाए और देवेंद्र नाथ महतो को रिलीज करें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरे राज्य के छात्र और जेएलकेएम के साथी जेल भरो आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ेंगे.