L19 DESK : जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के नेता पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था. आरोपी की पहचान झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से तोरपा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पहले प्रत्याशी बनाए गए लक्ष्मण पाहन के रूप में हुई है लेकिन बाद में उसकी जगह पर WILSON BHENGRA को टिकट दिया गया. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी नेता लक्ष्मण पाहन को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
दरअसल, खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. वहीं, पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे पिछले तीन साल से परेशान कर रहा है, जब वह 11 साल की थी. वहीं, पीड़िता को छेड़खानी की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. ऐसे में परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने उसे नानी घर भेज दिया, जिसके बाद आरोपी वहां जाकर भी नाबालिग को परेशान करने लगा, जिसके बाद इसकी सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई, जिसके बाद वह कुछ दिनों तक नाबालिग को परेशान करना छोड़ दिया.
रांची आकर करने लगा छेड़छाड़
वहीं, दो साल तक परेशान नहीं करने के बाद आरोपी फिर रांची आकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी फिर थाने में केस दर्ज कराया गया. शिकायत जरियागढ़ मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.