L19/RANCHI : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची के कैदियों ने जेल की जमीन में मड़ुआ की खेती की। मड़ुआ की फसल तैयार हो जाने पर जेल में ही चक्की से उसकी पिसाई कर इसका आटा तैयार किया गया। आटा के पैकेट बनाया गया। जिसमें एक किलो और आधा किलो का पैकेट था। एक किलो मड़ुआ आटा की कीमत 60 रुपये तथा आधा किलो आटा की कीमत 30 रुपये है।
मड़ुआ के आटा का पैकेट होटवार जेल के स्टॉल, सिविल कोर्ट के स्टॉल तथा जेल के मोबाइल वैन में मिलेगा। राजधानी में लगने वाले दिवाली मेला और कृषि विभाग के मेला में भी स्टॉल लगा कर इसकी बिक्री की जायेगी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने जेल प्रशासन को मड़ुआ का आटा बेचने का आश्वासन दिया है। जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि दस कट्टा जमीन पर पहले चरण में प्रयोग कर मड़ुआ की फसल तैयार की गयी है।
पूरे दस कट्ठा जमीन पर सवा क्विंटल मड़ुआ की उपज हुई। खेती में दस बंदियों को लगाया गया था। मड़ुआ की उपज में बहुत ज्यादा पानी की आवयकता नहीं पड़ती। मड़ुआ की बुआई के बाद एक बार पानी दिया गया था। उसके बाद बारिश होने के कारण अलग से पानी पटाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। पहले चरण में कैदी कल्याण कोष से मड़ुआ की उपज की गयी है। यदि अच्छी बिक्री हुई, तो ज्यादा पैमाने पर खेती की जायेगी।