BERM0/BOKARO : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के पेंक नारायणपुर थाना के पिलपिलो में जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन शिव कुमारी और उनके पुत्र डॉ शिवम् कुमार की कार मारुति सियाज नंबर-जेएच 09एटी 7328 पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने दो गोली मारी. दोनों गोली कार के पिछले हिस्से में लगते हुए आर-पार है गयी है. कार में बैठे मां एवं बेटे बाल-बाल बच गये. घटना बुधवार रात्रि लगभग ग्यारह बजे की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत रामा हरिया स्थित मां जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन शिव कुमारी अपने पुत्र डॉ शिवम् कुमार के साथ अपनी उक्त कार से फैक्ट्री से रात्रि लगभग साढ़े दस बजे के बाद निकले. पिलपिलो कटहरडीह स्थित गोदोनाला के पहले कार को दो बाइक पर सवार चार लोगों ने रुकने का इशारा किया. डॉ शिवम् द्वारा कार नहीं रोके जाने पर दोनों ओर से दो गोली चलाई गई. डॉ शिवम् अपनी कार लेकर बोकारो थर्मल थाना पहुंचे और इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव से मिल घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी तत्काल उन लोगों को लेकर डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचे और उनकी जांच करवाई जहां दोनों सुरक्षित थे. घटना से दोनों काफी भयभीत हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें : के के एम कॉलेज में अव्यवस्था व सेमेस्टर फोर के रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन, कॉलेज की व्यवस्थाएं वेंटिलेटर पर
मामले की जानकारी पाकर पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार,कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति,अवर निरीक्षक दीपक कुमार पासवान भी डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचे और जानकारी ली. सूचना पाकर बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह भी डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचे और भुक्तभोगी कोल फैक्ट्री की मालिक एवं उनके पुत्र तथा पुलिस पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली. कोल फैक्ट्री की मालकिन ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि धनबाद का कोयला कारोबारी पिंटू अंसारी के निर्देश पर पिलपिलो निवासी श्याम सुंदर महतो उर्फ कोबरा ने उनपर गोलीबारी की. कहा कि उक्त दोनों व्यक्ति उसे डरा धमकाकर फैक्ट्री पर कब्जा जमाना चाहते थे.

मंगलवार को भी श्याम सुंदर महतो ने एक बैठक में कहा था कि फैक्ट्री मालकिन के बेटा को उठाकर जंगल ले जायेंगे. कहा कि श्याम सुंदर महतो का पिंटू अंसारी के साथ कोयला की राशि को लेकर विवाद चल रहा था. एसडीपीओ ने रात्रि में ही लगभग दो बजे घटनास्थल सहित कोल फैक्ट्री जाकर मामले की छानबीन कर जायजा लिया. साथ ही फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी की भी जांच की परंतु सभी सीसीटीवी खराब थे. घटनास्थल से जांचकर एसडीपीओ पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचे और सुरक्षा देकर कोल फैक्ट्री की मालकिन एवं उनके पुत्र की इच्छा पर उन्हें बोकारो रात्रि तीन बजे भिजवाया. एसडीपीओ के निर्देश पर फैक्ट्री मालकिन की कार को जांच के लिए पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतिश कुमार कार थाना ले गये.
इसे भी पढ़ें : झामुमो के नेतृत्व में 24 जनवरी से ठप्प किया जाएगा कोयला परिवहन – पंकज मिश्रा
एसडीपीओ से पूछे जाने पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फैक्ट्री मालकिन की कार पर फायरिंग हुई है. कहा कि मामला कोयला की बकाया राशि को लेकर विवाद से जुड़ा हुआ है. मामले का उद्भेदन और घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.
