L19 DESK : राज्य में 10-12 वीं की परीक्षा के तारीखों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। JAC द्वारा परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया गया है। बता दें कि परीक्षा 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी। जो कि 26 फरवरी तक चलेगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होगी जो कि 12 मार्च तक चलेगी।
25 जनवरी से छात्र अपना एडमिड कार्ड JAC बोर्ड के अधिकारीक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा को लेकर JAC द्वारा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक 6 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा में पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 तक परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी। 26 फरवरी तक ये परीक्षाएं चलेंगी।
बता दे की ये परीक्षा ओएमआर शीट और लिखित रूप में होगी। पहली पाली में 9.45 बजे से 11.20 मिनट तक ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, 11.25 से 1.05 बजे तक मैट्रिक के परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे। इसी तरह दूसरी पाली में दो बजे से 3.35 बजे तक ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी, जबकि 3.40 बजे से 5.20 बजे तक इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे।
मैट्रिक के ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर से शुरू हो गए हैं, जो कि 2 दिसंबर से बगैर लेट फाइन के भरा जाएगा। वहीं लेट फाइन के साथ 3 दिसंबर से 9 दिसंबर से आप आवेदन कर सकते हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की बात करें तो इसके लिए छात्र छठ पूजा के बाद यानि की अगले सप्ताह से आवेदन कर सकते हैं। जैक द्वारा अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।