L19 DESK : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें “पनौती” कहा। मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये जालौर में हुए एक रैली के दौरान उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया विश्वकप जीत जाती। मगर पनौती ने हरवा दिया। उन्होंने पनौती शब्द का प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये किया।
इसका वीडियो भी सामने आया है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी सत्ता वापसी पर जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है। इसी पर बोलते-बोलते राहुल गांधी अचानक वर्ल्ड कप फाइनल की बात करने लगे। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “50 पर्सेंट देश में पिछड़ों की आबादी है। तकरीबन 12 पर्सेंट आबादी आदिवासियों की है। और 15 पर्सेंट दलितों की है। लेकिन सबसे बड़ी आबादी है पिछड़ों की। पहले अपने हरेक भाषण में नरेंद्र मोदी आते थे, कहते थे ‘मैं ओबीसी हूं’, याद है आपको?”
राहुल के ये कहते ही रैली में मौजूद कुछ लोग पीएम मोदी के लिए बोलते हैं ‘पनौती-पनौती’। उनके ऐसा कहने पर राहुल गांधी भी कहते हैं…”हां क्या, पनौती-पनौती… अच्छा भला वहां (फाइनल) पर हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, (लेकिन) पनौती ने हरवा दिया।” टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता जानती है।” कांग्रेस सांसद के इस बयान से लगता है पार्टी भी इस बात से इत्तेफाक रखती है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने आधिकारिक X हैंडल से राहुल के इस बयान के फुटेज को शेयर किया और लिखा ‘पनौती’।
यहां देखें वीडियो
वहीं, बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो चुकी हैं। जनता भी दो खेमे में बंट गयी है। एक तरफ कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग पीएम के लिये पनौती शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के सपोटर्स कांग्रेस को घेर रहे हैं।