L19 DESK : आयकर विभाग ने जमशेदपुर के स्क्रैप व्यवसायी विक्की भालोटिया के कई ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, बोकारो के एक बड़े व्यापारी के साथ डेढ़ करोड़ रुपये के लेनदेन में कर चोरी की बात सामने आयी है। सुबह से ही जुगसलाई फिरंगी चौक के निकट विक्की भालोटिया के आवास और नया बाजार स्थित कार्यालय में आयकर विभाग के अधिकारी ने दबिश देते हुए छापेमारी शुरू की।
बता दे की खरीद बिक्री से संबंधित सारे दस्तावेज को अधिकारी खंगालने में जुटे हुए हैं। बोकारो के एक बड़े व्यवसायी के साथ करोड़ों के लेनदेन में स्क्रैप व्यवसायी विक्की भालोटिया द्वारा कर चोरी की गयी है। इस संबंध में विभाग से शिकायत भी की गयी है। सूत्रों के हवाले ये भी जानकारी समाने आ रही है की विक्की भालोटिया की गिरफ्तारी कोलकाता में कर ली गई है पर इस संबंध में किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि छापेमारी अब भी जारी है, जांच के बाद ही अधिकारियों द्वारा सारी जानकारी दी जायेगी।