L19 DESK : रांचीवासी अब सीधे गोवा तक की सफर कर सकते हैं । इंडिगो एयरलाइंस ने रांची से गोवा तक की सीधी विमान सेवा रविवार से शुरू करने की घोषणा की है. गोवा की विमान सेवा को लेकर विमानन कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है । बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो के विमान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा। इसके अलावा सात अन्य शहरों के लिए भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू की जायेगी । एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि आज से गोवा के लिए हवाई उड़ान की सुविधा मिल रही है। इंडिगो का विमान आज शाम छह बज कर 45 मिनट पर उड़ान भरेगा ।
यह हफ्ते में तीन दिन शाम छह बजकर 45 मिनट पर रांची से गोवा के लिए उड़ान भरेगी। गोवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत यात्रियों के लिए कर दी गई है। इंडिगो की I-6E2054 विमान संख्या रविवार को शाम को प्रस्थान करेगी। राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सोमवार 27 मार्च को रांची-देवघर विमान सेवा भी शुरू हो रही है। इसके अलावा समर शिड्यूल के हिसाब से रांची से गोवा, विशाखापत्तनम, कोच्चि, जयपुर, मंगलूरू की फ्लाईट भी शुरू हो रही है।
23 मई से जयपुर के लिए विमान सेवा शुरु की जाएगी। वहीं एक जून से देवघर के लिए विमान सेवा की शुरु होगी। वर्तमान में राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लगभग 35 विमानों का परिचालन होता है। सात नए शहरों के लिए विमानों का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में खासा बढ़ोतरी होगी।