L19 DESK : लौह पुरुष व महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती के अवसर पर मंगलवार को श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली गई। जहां थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रति सम्मान को बनाए रखने के लिए भारत के इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता को अक्षुण बनाये रखने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत की 567 रियासतों को एक करने का काम किया और भारत की आजादी में महात्मा गांधी के साथ विशेष योगदान दिया। उन्होंने कहा राष्ट्रीय एकता दिवस लोगों को यह संदेश देता है कि सभी को एक साथ एकजुट होकर रहना चाहिए। ताकि देश और प्रदेश के विकास की गति को तेजी से आगे ले जाया जा सकें।मौके पर पुअनी कुणाल किशोर, रंजन कुमार सिंह, सोनू प्रसाद, कुमार विक्रम सिंह, जितेंद्र भगत, शशिकांत शुक्ला,सनातन मुर्मो, सअनी प्रीमदान लकड़ा सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।