


L19/Ranchi : झारखंड कांग्रेस के निलंबित विधायकों के लिये एक बड़ी खबर है। निलंबित कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप का सस्पेंशन जल्द ही वापस होगा। कांग्रेस दिल्ली मुख्यालय से अधिसूचना जारी होने के साथ इन विधायकों का निलंबन वापस ले लिया जायेगा। ये तीनों विधायक बीते 3 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में मुलाकात कर चुके थे। इसके बाद से ही इनके निलंबन वापस होने के कयास लगाये जा रहे थे।
बता दें, जुलाई 2022 में कोलकाता कैश कांड में संलिप्तता पाये जाने के बाद इन तीनों विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। सस्पेंशन के बाद इन्होंने दी गई नोटिस का जवाब भी दे दिया था। वहीं, विधायक डॉ इरफान अंसारी ने केसी वेणुगोपाल को अवगत कराया था कि पूरे मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने गलत करार देते हुए निरस्त कर दिया है। साथ ही, जल्द ही निलंबन वापसी की बात भी कही गई थी।
