
L19/DESK : न्यू गिरिडीह से रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन एक पखवारे के अंदर शुरू हो जायेगा। 17 अगस्त को न्यू गिरिडीह स्टेशन से इंटरसिटी एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी। पूर्वी रेलवे के परामर्श दात्री समिति के सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेलमार्ग से पटना-कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन देने पर सहमति मिली है। इसके अलावा उन्होनें कहा कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में उनके साथ गिरिडीह चैंबर के पूर्व उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जालान, सचिव प्रमोद कुमार ने सोमवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी, ईडी कोचिंग श्रीकांत, ओएसडी वेद प्रकाश से मुलाकात की। इस मौके पर गिरिडीह की रेल समस्याओं पर वार्ता हुई।
