दोनों जिलों में लगा हुआ है आदर्श आचार संहिता, सभी आने-जानेवालों पर है नजर
L19 DESK : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गिरिडीह और बोकारो जिले में वाहनों की सघन जांच शुरू हो गयी है। 17 अगस्त तक उप चुनाव को लेकर नामांकन होना है। पांच सितंबर को उप चुनाव को लेकर मतदान डाले जायेंगे। चुनाव की घोषणा किये जाने के बाद से ही बोकारो जिला और गिरिडीह में आचार संगीता लागू हो चुकी है। दोनों जिलों के जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने का संकल्प लेते हुए अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे हैं।
डुमरी विधानसभा अपचुनाव में किसी भी प्रकार की विघ्न उत्पन्न ना हो इसको लेकर बोकारो और गिरिडीह जिला प्रशासन ने चारों चौहदी को सील कर चेक नाका लगा दिया है। उन चेक नाकों पर आते जाते सारे वाहनों की गंभीरता से चेकिग की जा रही है। दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन सारी वाहनों की चेकिंग पुरजोर तरीके से की जा रही है जिला प्रशासन अपने पास यह भी रिकॉर्ड रख रही है कि उपचुनाव में कौन कौन से लोग एवं वाहन बोकारो और गिरिडीह के सीमा में दाखिल हुए है और कहां गए।
इसकी निगरानी लिखित तरीके से भी की जा रही है ताकि डुमरी उपचुनाव में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न ना हो। अप्रैल महीने में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री और कद्दावर नेता एवं डूमरी के विधायक जगन्नाथ महतो के इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से यह सीट खाली हुई है।